छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल में भी कांग्रेसियों ने दिया धरना और किया प्रदर्शन

JAMUL:- नगर पालिका क्षेत्र जामुल केन्द्र सरकार के जन विरोधी निर्णय एवं पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन का आयोजन जामुल में किया गया । उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में महज पंद्रह दिनों के अन्दर केन्द्र के सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के दामों में दस से बारह रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जो इस महामारी काल में आम जनता को आर्थिक प्रताडऩा है।

इस बड़े कीमतों से सभी वर्ग किसान, व्यापारी ट्रांसपोटर तो आर्थिक रूप से परेशान हैं ही जिसकी मार आम जनता एवं गरीब व मध्यम सभी वर्गों पर पड़ रहा है। महंगाई आसमान को छु रहा है । वैसे ही पूरा देश लॉकडाउन में कैसे जीवन व्यतीत किये है ये बताने की जरूरत नहीं है । गरीब आदमी के पास आय का साधन नहीं ऊपर से सभी दैनिक वस्तुओं का मुल्य कितना अधिक है सभी वर्ग जानते हैं। उसके बाद भी केन्द्र की सरकार लगातार प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है जो आम जनता का शोषण ही है। कांग्रेस पार्टी इन्ही सब मुद्दों को लेकर आम जनता को साथ लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ  सड़क पर उतरी है । साथ ही बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग करती है। धरना प्रदर्शन में राजेन्द्र खुटेल, प्रदेश महामंत्री अ.जा. प्रकोष्ठ, निर्मल कोसरे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर, ब्लाक अध्यक्ष करीम खान, जिला सचिव अविनाश चंद्राकर, अजय वर्मा, कन्हैया साहू, पे्रम साहू, द्रोपती साहू, मन्नु यादव आदि थे।

भगत सिंह, चोवा वर्मा, जनक साहू, गुल्ली साहू, बालक दास, डोमार साहू, जीवन चंदेल, डा. खेमलाल सिन्हा सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button