महापौर ने की अटल उद्यान का लोकापर्ण
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की महिलाओं का सम्मान
दुर्ग। अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पदमनाभपुर वार्ड में नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित अटल उद्यान का लोकार्पण शुक्रवार को महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने की। उन्होंने कहा जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर समाज परिवार को चलाने वाली महिलाओं की सहभागिता से ही हमारा समाज का नाम दुनियॉ के पटल पर आता है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी के नाम पर निर्मित अटल उद्यान इस शहर का पहला उद्यान है जिसका लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे के अलावा एमआईसी प्रभारी दिनेश देवांगन, शिवेन्द्र परिहार, देवनारायण चंद्राकर, कविता तांडी, गायत्री साहू के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती उषा टावरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर, पार्षद सविता साहू, अल्का बाघमार, दिलीप साहू, पूर्व सभापति देवनारायण तांडी तथा सम्मानित होने वाली प्रतिष्ठित महिलाएॅ अधिक संख्या में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अमृत मिशन योजना अंतर्गत पदमनाभपुर एमआईजी मार्केट के पीछे आर्शीवाद भवन के बाजू 82.61 लाख की लागत से अटल उद्यान का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होनें बताया कि अमृत मिशन योजना अंतर्गत शहर में सात जगहों पर उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है। यह इस योजना का पहला उद्यान है जिसे शहर और क्षेत्र वासियों को समर्पित किया गया। उद्यान की प्रस्तावित ड्राईंग डिजाईन और प्रोजेक्ट अनुसार पाथवे, विद्युत आपूर्ति, चेयर, बाउंण्ड्रीवाल, रंग-रोगन, प्रवेशद्वार, फेसिंग, गार्डनिंग, बच्चों का खेल सामग्री सभी कार्य पूर्ण हो गया है। क्षेत्र वासियों व जनता की मांग पर अमृत मिशन योजना के इस उद्यान का लोकार्पण किया गया।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवं अटल उद्यान का लोकापर्ण अवसर पर महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा समाज की सेवा करने वाली प्रतिष्ठित महिलाएॅ डॉ0 श्रीमजी कल्पना शर्मा, डॉ0 यमुना साव, डॉ0 सरस्वती देशमुख, शहर के वकील सुश्री मणीकणिका, श्रीमती मालती कश्यप, श्रीमती प्रभा मिश्रा, श्रीमती रामकली यादव, शहर ट्रैफिक डीएसपी श्रुति सिंह, ट्रैफिक आरक्षक सरस्वती ठाकुर, स्कूल विभाग के श्रीमी डॉ0 कल्पना द्विवेदी, श्रीमती रुचि सक्सेना, श्रीमती अनिता अरोरा, श्रीमती शशी दुबे, मिडिया के क्षेत्र में काम करने वाली श्रीमती अनुभति भाखरे, श्रीमती वीणा दुबे सहित स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं भारती साहू, मंजू यादव, तारा बाई साहू, तामश्वरी बघेल, रीना चंद्रवंशी, रुकमणी देशमुख, सहित करीब 49 विशिष्ठ महिलाओं का साल व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।