लाइसेंस में मकान लेकर किराया नही पटाने वालों से बीएसपी करायेगी मकान खाली
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग द्वारा एनक्यू-1 लाइसेंस योजना के तहत टाउनशिप तथा कैम्प/खुर्सीपारा क्षेत्रों में आवास आबंटित किए गए हैं। इन आवासों के लिए नियमत: आबंटियों को मकान किराया, बिजली, पानी आदि का भुगतान नियमित रूप से किया जाना है, किन्तु कतिपय आबंटियों द्वारा बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। आबंटित आवासों के रहवासियों को अपना बकाया बिलों को जमा करने हेतु समय-समय पर समझाईश एवं नोटिस दिया गया है। किन्तु उनके द्वारा हठधर्मिता अपनाते हुए बिलों का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे बड़े बकायादारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा पाँच एनक्यू-1 लाइसेंस योजना के तहत आबंटित आवासों का लाइसेंस निरस्त कर 15 दिनों के अंदर आवास रिक्त करने सूचित किया गया है। प्रबंधन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही हेतु अन्य बड़े बकायादारों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई है तथा इनका आबंटन निरस्तीकरण प्रक्रिया में है। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र तथा कैम्प/खुर्सीपारा के बड़े बकायादारों के विरूद्ध प्रबंधन द्वारा कार्यवाही को जारी रखा जाएगा तथा आवास के रहवासियों के विरूद्ध नियमानुसार विद्युत विच्छेदन, निरस्तीकरण एवं बेदखली की कार्यवाही किया जाएगा। इस तरह की कार्यवाही प्रबंधन द्वारा समय-समय पर लगातार किया जाना सुनिश्चित किया गया है।