गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200703-WA0032.jpg)
रविशंकर कैवर्त
जिला — गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा
भारतीय जनता पार्टी, जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव जी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम जनहित कार्यों को पूरा करने के संबंधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा
नवगठित जिले में
*अघोषित बिजली कटौती* तत्काल बन्द किये जाने..
*नगर की खस्ताहाल सड़को* की तत्काल मरम्मत किये जाने व केंवची व्हाया गौरेला पेंड्रा मरवाही मनेन्द्रगढ़ पहुंव मार्ग, सेमरा, भदौरा व्हाया सधवानी खोडरी पहुंच मार्ग, पेण्ड्रा व्हाया बसंतपुर कारीआम पहुंच मार्ग, सिवनी मरवाही आदि प्रमुख मार्गों पर तत्काल डामरीकरण किये जाने..
*जिला चिकित्सालय गौरेला* में जिला चिकित्सालय के सेटअप अनुसार सभी आवश्यक उपकरणों व मशीनों की तत्काल उपलब्धता कर सर्वसुविधायुक्त ढंग से चालू किये जाने..
*शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु* पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने गौरेला में जल आवर्धन योजना चालू की की थी उसे अविलम्ब प्रारंभ किया जावे..
*प्रधानमंत्री आवास* जैसी मूलभूत योजना वर्षा ऋतु का हवाला देकर बंद नही किया जाए..
*जल संसाधन विभाग मरवाही* के संभागीय कार्यालय को पेण्ड्रारोड में ही यथावत रखा जावे..
जिले में रहने वाले सभी सरकारी विभागों के जिला कार्यालय पूर्ण सेटअप के साथ शीघ्र चालू किये जायें..
उक्त सभी जनहित की मांगों को अविलम्ब पूरा किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल गौरेला ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मान. श्री अरुण साव जी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम शीघ्र निराकरण हेतु जिला कलेक्टर महोदय को एक 7 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपा…
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष कल्लू राजपूत, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मंडल प्रतिनधि कुलदीप सिंह धीरज, कन्हैया राठौर, गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कवर, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती मनोरमा गुप्ता, पूर्व एल्डरमेन बालकृष्ण अग्रवाल, महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार रोहणी, मोहित राजपूत, श्रीमती रानू
नामदेव, भाजयुमों जिला मंत्री संतोष सोनकर, पूर्व महामंत्री दिलीप यादव, रियाज कुरैसी, कांति श्याम पिपरहा, मंडल मंत्री द्वय श्री तापश शर्मा, श्रीमती नीतू श्रीवास, पार्षद श्रीमति प्रियंका पीयूष अग्रवाल, श्रीमति ममता प्रदीप जायसवाल,
भाजयुमो नेता पवन केशरवानी,
युवा नेता रविशंकर कैवर्त,
शिव शर्मा, सचिन जैन, श्रीमती गुड़िया राजपूत, श्रीमती नीलम गुप्ता, राजा उपेन्द्र बहादुर, कृष्णविनोद सोनी, राकेश चतुर्वेदी, विरेन्द्र विश्वकर्मा आदि प्रमुख भाजपा नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।