छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्वच्छता सम्मान लेकर लौटे महापौर,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
भिलाई। स्वच्छ भारत मिशन में सम्मान के कार्यक्रम से लौटे महापौर देवेन्द्र यादव एवं आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने दिल्ली से वापस आते ही जल संकट से जूझ रहे भिलाई की जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में शिवनाथ इंटकवेल की तरफ सीधे रुख किया जहां विगत् 3 दिनों से संधारण का कार्य अनवरत जारी था सुबह 4 बजे तक वहां रुककर आवश्यक ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करने के बाद वहां से निकले महापौर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की और नारी शक्ति का सम्मान करते हुए स्कूटी रैली द्वारा सेक्टर-01 स्टेडियम से सेक्टर-09 तक पहुंचे और इसके बाद वार्ड 12 में महिलाओं के सम्मान के कार्यक्रम में भी अपने अल्पकालिक उपस्थिति दी।