कानपुर एनकाउंटर पर सपा का योगी सरकार पर हमला- रोगी सरकार के जंगलराज में हत्या प्रदेश बना यूपी | kanpur – News in Hindi


सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
कानपुर एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने घटना के पीछे सत्ता कनेक्शन के पर्दाफाश की मांग की है. साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है, ”रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! 1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!’
‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश! pic.twitter.com/tbpncy8ics
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2020
बदमाशों को था गांववालों का समर्थन
उधर यूपी पुलिस पर हमले की ये सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है. पता चला है कि गांव में पुलिस पर बदमाशों ने एके-47 से फायरिंग की. मामले में डीजीपी ने कहा कि अभी तक जो सूचना मिली है, उसमें बदमाशों द्वारा सॉफिस्टिकेटेड वेपन का इस्तेमाल किया गया. हमारी फॉरेंसिंक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. डीजीपी ने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली है कि विकास दुबे को गांव वालों का भी समर्थन था. वहीं हमले के दौरान आसपास के कई मकानों से भी फायरिंग की सूचना मिली है. फिलहाल हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. इस घटना को हमने चुनौती के रूप में लिया है और हम प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
पैदल ही भागे बदमाश
वहीं बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और अन्य बदमाश पैदल ही मौके से फरार हुए हैं. इनकी पकड़ के लिए पुलिस ने 7 टीमों का गठन कर दिया है और जिले की सीमाएं सील कर आसपास के कई किलोमीटर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
ये थी घटना
बता दें कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.
First published: July 3, 2020, 9:12 AM IST