रायपुर से ट्रांस्फार्मर लाने के बाद चालू हुआ मोटर,
निगम क्षेत्र मे जलापूर्ति का कार्य हुआ आरंभ
महापौर और कमिश्नर रात भर रूक करा करवाया संधारण का कार्य
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव, आयुक्त एस0के0 सुंदरानी, अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह और निगम के जल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ रातभर संधारण कार्य में शिवनाथ इंटकवेल में उपस्थित रहें और महापौर के प्रयासों से रायपुर नगर निगम से 1600 के.वी.ए. का ट्रान्सफार्मर उपलब्ध होने के बाद मध्यान्ह 2.30 बजे के बाद 200 एच.पी. का एक मोटर चालू हो सका जिससे जलापूर्ति का कार्य आरम्भ हो गया है।
उक्त संधारण कार्य में भिलाई इस्पात संयंत्र के इलेक्ट्रिकल विभाग के अमले और सी.एस.ई.बी. के अमले के महती सहयोग के कारण संधारण कार्य में सफलता मिली। एक मोटर चालू करने के बाद अमले ने 400 एच.पी. के दूसरे मोटर पर तत्काल संधारण कार्य आरम्भ कर दिया है जिसके भी शाम रात तक चालू हो जाने की संभावना है जिससे पूरे शहर को जलापूर्ति करना सुनिश्चित हो सकेगा। शिवनाथ इंटकवेल की स्थापना के बाद से अब तक इस तरह की गड़बड़ी पहली बार हूई है इसलिए इस अप्रिय स्थिति का सामना भिलाई नगर की जनता को करना पड़ा किन्तु जिस संयम और सहयोग भावना से नगर के नागरिकों ने नगर निगम को अपना योगदान दिया है उसके लिए महापौर देवेन्द्र यादव और आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने नगर की जनता का तहेदिल से धन्यवाद किया है। मिनी इण्डिया के रुप में ख्यात भिलाई नगर की जनता बेहद जागरुक है और किसी भी विपरित परिस्थिति में एक जुट होकर सरकार का जिस तरह सहयोग करती है वह अत्यन्त सराहनीय है।