छत्तीसगढ़

215.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

215.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज,अजय शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा 2 जुलाई 2020/ चालू मानसून सत्र में 1 जून 2 जुलाई तक जिले में 215.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की तहसील जांजगीर में 89.9 मिलीमीटर, अकलतरा-169.1 मिलीमीटर, बलोदा-202.6, नवागढ़ 403.4, शिवरीनारायण-403.4, पामगढ़-207.4 मिलीमीटर, चांपा-210 मिलीमीटर, सक्ती-128.5, जैजैपुर-151.3, मालखरौदा-110.1मिलीमीटर और डभरा तहसील में 298.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 30 स्थानों पर लगेंगे नए वर्षामापी यंत्र-
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विनय पटेल ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के तीस विभिन्न चिन्हित स्थानों में नए वर्षामापी यंत्र लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले की तहसील जांजगीर में सुकली, बिरगहनी, नवागढ़ तहसील के अंतर्गत- नवागढ़, अमोरा, मिसदा और शिवरीनारायण, तहसील पामगढ़ के- खरौद, राहौद, मुलमुला, अकलतरा के- नरियरा, कोटगढ़, तहसील बलौदा के खिसोरा, पहरिया, चांपा तहसील के-चांपा, बम्हनीडीह, बिर्रा, सक्ती के अंतर्गत- नया बाराद्वार, पोर्था, नगरदा और जाजंग, तहसील जैजैपुर के अंतर्गत- ठठारी, बेलादुला, हसौद, मालखरौदा तहसील के अंतर्गत-छपोरा, सकर्रा, अड़भार, और तहसील डभरा के अंतर्गत चंद्रपुर, सपोस, देवरघटा और कोटमी नया वर्षामापी लगाए जा रहे हैं। सभी संबंधित राजस्व निरीक्षकों को वर्षामापी यंत्र दे दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि वे दिए गए वर्षामापी यंत्र इस सप्ताह के अंत तक अनिवार्य रूप से स्थापित करने की कार्रवाई करें और इसकी सूचना कलेक्टर कार्यालय को दें।

Related Articles

Back to top button