ब्लास्ट फर्नेस आठ ने कोल डस्ट इंजेक्शन दर में बनाया एक नया रिकॉर्ड

BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने जून, 2020 के महीने में महामारी कोविड-19 के अनिश्चित और कठिन परिस्थितियों के दौरान भी कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने अन्य सहयोगी विभागों की सहायता से जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स को प्राप्त करने में सामूहिक योगदान दिया है, जिसमें अब तक के किसी भी महीने में दर्ज सर्वश्रेष्ठ कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर शामिल है।
ज्ञातव्य हो कि ब्लास्ट फर्नेस-8 ने जून, 2019 में दर्ज 1,79,293 टन हॉट मेटल के उत्पादन रिकॉर्ड को पार करते हुए जून, 2020 के महीने में 1,99,879 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ है। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने टेक्नो-इकोनॉमिक्स पैरामीटर्स के क्षेत्र में जून, 2020 में प्रति टन हॉट मेटल (टीएचएम) के उत्पादन में 422 किलोग्राम प्रति टन का अधिकतम कोक दर हासिल किया। जोकि पूर्व में जून, 2019 को रिकॉर्ड बनाए 487 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के कोक दर से कहीं अधिक है। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने मार्च, 2020 को हॉट मेटल के उत्पादन में दर्ज किए सीडीआई दर के रिकॉर्ड 95 किलोग्राम प्रति टन को पीछे छोड़ते हुए जून, 2020 में हॉट मेटल के उत्पादन में 97 किलोग्राम प्रति टन सर्वश्रेष्ठ कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर प्राप्त की है।