छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

साईं कॉलेज में हुआ आनलाईन इंटर कॉलेज सोलो सिंगिंग और पोएट्री प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई महाविद्यालय की छात्रा दिशा गांगुली को मिला प्रथम स्थान

BHILAI:-साईं कॉलेज द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज सोलो सिंगिंग एवं पोएट्री प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस किया गया था। जिसमें 11 विभिन्न कॉलेजों के 36 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो के माध्यम से संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का परिणाम प्रतिभागियों के यूट्यूब पर सर्वाधिक लाइक के आधार पर 29 जून को शाम 5 बजे जारी किया गया। जिसमें सबसे ज़्यादा लाइक प्राप्त करके भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्रा दिशा गांगुली विजयी घोषित हुई। उन्होंने अन्य प्रतिभागियों की तुलना में 1237 लाइक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। संगीत का शोक दिशा को बचपन से ही था जिसकी उन्होंने विधिवत शिक्षा भी ग्रहण की है। मूलत: पखांजूर निवासी दिशा गांगुली शिक्षाधानी भिलाई में केवल अध्यापन के लिए ही आईं है। वे पिछले 10 वर्षों से हुडको में निवासरत है। उनके पिता बप्पा गांगुली पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष है। उनकी माता अपना टीचिंग कैरियर छोड़कर दिशा के सपनों को पूरा कर रही हैं। दिशा की स्कूली शिक्षा एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। वर्तमान में वे भिलाई महिला महाविद्यालय में अध्ययनरत है। हाल ही में उन्होंने बीएससी द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण किया है। दिशा गांगुली ने अपने जीत का श्रेय अपने परिवार एवं अपने दोस्तों के साथ हुडको के पार्षद दिनेश यादव को भी दिया । उन्होंने यह कहा कि हुडको वासियों के साथ के बिना वह कभी यह प्रतियोगिता जीत नहीं पाती।

Related Articles

Back to top button