खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बार बार पैसों की मांग करने पर बाप बेटा ने मिलकर की थी महिला की हत्या चार दिन पूर्व बोरे में मिले लाश की गुत्थी सुलझाई पुलिस ने

की  गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है । मृतिका की पहचान सोमनी राजनांदगांव निवासी कंचन बंजारे के रूप में की गई । मृतिका के हत्या  आरोपी ओवन सिंग साहू उम्र 63 वर्ष और आरोपी के पुत्र उमेश साहू उम्र 31 वर्ष निवासी उतई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों तक पहुंचने के लिए दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर एवं बालोद जिले के 100 गुमशुदगी के प्रकरणों की बारीकियों से तस्दीक की थी।

आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि आरोपी ओवन सिंह मृतिका को पिछले डेढ़ वर्षो से जानता था,आरोपी और मृतिका दोनो का ही मकान राजनांदगांव के सोमनी में है। मृतिका को अपने साथ रखने के लिए मृतिका और अपने दोनों ही के परिजनों को बिना बताए नेवई के पास एक कमरा किराए में ले रखा था। कुछ समय बाद मृतिका आरोपी से बार बार पैसों की मांग करने लगी 26 जून को आरोपी मृतिका को अपने साथ नेवई वाले मकान में लेकर आया जहाँ दोनो ने शराब भी पी ,वहाँ मृतिका द्वारा आरोपी से 1 लाख  रुपए की मांग की गई जिसपर आरोपी ने मृतिका को 40 हजार रुपये दिए लेकिन मृतिका 1 लाख रुपये की मांग करने लगी।मृतिका के सो जाने के बाद रात लगभग 12 बजे आरोपी द्वारा रस्सी से गला घोंटकर कंचन बंजारे की हत्या कर दी।  अगले दिन लाश बोरे में डालकर सील कर दिया और 27 जून की रात को अपने बेटे उमेश साहू की मदद से बोरे में बंद लाश को मारुति वेन से ले जाकर खोरपा नाले में फेक दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। हत्या का कारण महिला द्वारा रुपयों के लिए आरोपी को ब्लैकमेल किया जाना रहा।

Related Articles

Back to top button