Uncategorized

पुरानी जीप एवं डीजल पंप की बिक्री हेतु प्रस्ताव आमंत्रित प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई

पुरानी जीप एवं डीजल पंप की बिक्री हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई
नारायणपुर 02 जुलाई 2020- कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन जिला नारायणपुर की निष्प्रयोजित घोषित शासकीय वाहन जहां है – जैसा है के आधार पर पुरानी जीप और डीजल पंप की नीलामी हेतु 13 जुलाई तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बज से शाम 4 बजे तक सीलबंद प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। जीप का 2400 रूपये और डीजल पंप का अपसेट मूल्य 1600 रूपये निर्धारित है। उक्त सामग्रियों के विक्रय संबंधी नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन www.narayanpur.gov.in   पर देखी जा सकती है। 

Related Articles

Back to top button