Uncategorized

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विधायक और नवाज खान से मुलाकात कर प्रकट किया आभार

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विधायक और नवाज खान से मुलाकात कर प्रकट किया आभार  डोंगरगढ़- बीते कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक डोंगरगढ़ के विभिन्न वार्डो में निकल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा डोंगरगढ़ के एक किलोमीटर एरिया को कम्प्लीट सील कर दिया गया था केवल आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं ही प्रारंभ थी जिसके चूंकि डोंगरगढ़ का मुख्य बाजार एवं व्यापार एक किलोमीटर के रेंज में सीमित है जिसके चलते अन्य सभी सेवाएं प्रभावित हो रही थी। शहर के अन्य व्यापारी आर्थिक रूप से एवं व्यापारिक रूप से भी परेशानियों का सामना कर रहे थे जिसके बाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ ईकाई के सदस्यों ने विधायक भुनेश्वर बघेल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवाज खान से मुलाकात कर होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री बघेल व नवाज खान ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर व्यापारियों की इस समस्या का हल निकाला और यह निर्णय लिया गया कि पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के एरिया को ही सील किया जायेगा बाकी एरिया खुला रहेगा इसलिए आज 2 जुलाई गुरुवार से डोंगरगढ़ मैं सभी व्यापार पुनः खोले गए जिसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स की डोंगरगढ़ ईकाई के सदस्यों ने विद्यायक भुनेश्वर बघेल और नवाज़ खान से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया और उन व्यापारियों द्वारा ये कहा गया कि आपके प्रयासों से ये पुनः लॉक डाउन खुला है जिसके लिए नगर के सभी व्यापारी उनके कृतज्ञ है। व्यापारियों को संबोधित करते हुए नवाज खान व विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि व्यापारी और सरकार के मध्य सकारात्मक संबंध रहे हैं प्रदेश व देश की

 

अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है इसलिए व्यापारियों की हर संभव मदद करने के लिए हमारे साथ साथ हमारी सरकार भी सदैव तत्पर हैं। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रणय अग्रवाल, विशाल सुराना, जसमीत सिंह भाटिया (रिम्मी), मोहम्मद शक़ील अहमद, विकास सुराना, आलोक सोनी, गिरीश जैन, गिरिराज तापड़िया, दिनेश भुत, मिथिलेश स्वामी, हरप्रीत सिंह भाटिया, गिन्नी भाटिया, काजू अग्रवाल, शुभम गट्टानी, मयूर बिंदल, अतुल बोहरा, समीर बोहरा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button