छत्तीसगढ़

कर 14 पटवारी बने राजस्व निरीक्षक

कर 14 पटवारी बने राजस्व निरीक्षक, अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा 02 जुलाई 2020/ प्रशिक्षण पूरा करने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण 14 पटवारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नत कर कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा में नवीन पदस्थापना दी गयी है।
संबंधित तहसीलदारों को पत्र जारी कर दो दिवस के भीतर पटवारियों को भार मुक्त करने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से जारी संशोधित आदेश के अनुसार श्री अशोक कुमार साहू, पिनाज आर कुरैशी, श्रीमती ऋचा राठौर, श्री प्रदीप कुमार सोनी, श्री अरूण कुमार पटेल, श्री जयनारायण भूपेन्द्र, श्री केशव पटेल, श्री शेख मुहम्मद मुजिब, ममता चैहान, श्री अश्वनी कुमार केशरवानी, श्री धनेश राम कुर्रे, श्री दिनेश कुमार सिदार, सुश्री नेम्हाती कुजूर और श्री खगपति साहू राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए है।

Related Articles

Back to top button