Uncategorized

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए विभिन्न सामग्री क्रय हेतु 10 लाख रूपये एवं टीना शेड निर्माण हेतु 3 लाख रूपये स्वीकृत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए विभिन्न सामग्री क्रय हेतु 10 लाख रूपये एवं टीना शेड निर्माण हेतु 3 लाख रूपये स्वीकृत
कांकेर-जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर कलेक्टर के.एल. चौहान ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत् निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर, चारामा और दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न सामग्री क्रय करने के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दिए हैं।
प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, चारामा और दुर्गूकोंदल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पी.पी. किट (450 पीस) के लिए 3 लाख 27 हजार 600 रूपये, थ्री लेयर मास्क (2000 पीस) हेतु 12 हजार 600 रूपये, के.एन.95 मास्क (400 पीस) के लिए 92 हजार 400 रूपये, थर्मल स्कैनर (10 पीस) के लिए 49 हजार 560 रूपये, हैण्ड सनेटाईजर मशीन (05 पीस) के लिए 67 हजार 260 रूपये, फोगीन मशीन (1 पीस) हेतु 34 हजार 220 रूपये, हैण्ड ग्लब्स (30 पीस) के लिए 16 हजार 800 रूपये, सेनेटाईजर (1000 पीस) हेतु 3 लाख 58 हजार 400 रूपये और सोडियम हाईड्रोक्लोराईड (500 लीटर) के लिए 41 हजार 300 रूपये स्वीकृत किये हैं। उक्त कार्यों के लिए चारामा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
इसी प्रकार प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार की अनुसंसा पर विधानसभा क्षेत्र कांकेर अंतर्गत द्वारा विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत कुरूष्टिकुर में टीना शेड निर्माण हेतु 3 लाख 96 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं, जिसके निर्माण एजेंसी जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button