प्रियंका गांधी के सरकारी बंगले को खाली कराने पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता ने लिखा- ‘इसमें इंदिरा का खून है मोदीजी…’ | allahabad – News in Hindi
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर अपना विरोध जताया
कांग्रेस नेता हसीब अहमद का कहना है कि केन्द्र सरकार (Central Government) को जिस वक्त चीन (China) से अपनी जमीन खाली करवानी चाहिये उस वक्त सरकार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से बंगला खाली करवाने में जुट गयी है, दरअसल बीजेपी सरकार प्रियंका गांधी से डर गयी है.
चीन के कब्जे से जमीन खाली करवाये सरकार !
गौरतलब है कि केंद्रीय आवास मंत्रालय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उनके दो दशकों से ठिकाना रहे लोधी एस्टेट मकान नम्बर-35 (Lodhi Estate House No. 35) को एक अगस्त से पहले खाली करने का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलते ही प्रियंका ने बकाया भी जमा कर दिया है. कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक अब प्रियंका गांधी वाड्रा का नया ठिकाना लखनऊ में होगा. जिससे वे यूपी में रहकर कांग्रेसियो में ताकत भरने का काम करेंगी और कांग्रेस को मजबूत करेंगी. बंगला खाली कराने को लेकर कांग्रेसी बीजेपी पर हमलावर हैं और इसे निजी तौर पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेसी अपने-अपने तरीके से बीजेपी को घेरने में लगे हैं. पोस्टर जारी करने वाले नेता का साफ तौर पर कहना है कि केन्द्र सरकार (Central Government) को जिस वक्त चीन (China) से अपनी जमीन खाली करवानी चाहिये उस वक्त सरकार प्रियंका गांधी से बंगला खाली करवाने में जुट गयी है. कांग्रेसी नेता का आरोप है कि प्रियंका गांधी चीन के मुद्दे के साथ ही मजदूरों (Migrants), गरीबों की परेशानियों पर सरकार को घेरने का काम कर रही हैं जिस वजह से बीजेपी सरकार डर गयी है और बदले की भावना से कांग्रेस महासचिव से सरकारी बंगला खाली करवाने की ओछी राजनीति पर उतर आई है.
First published: July 2, 2020, 4:23 PM IST