जिला बैगा समाज के अध्यक्ष कामू बैगा वनांचल क्षेत्र में निवास कर रहे आदिवासी – बैगाओ की समस्या को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर से मिले
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जिला बैगा समाज के अध्यक्ष कामू बैगा वनांचल क्षेत्र में निवास कर रहे आदिवासी – बैगाओ की समस्या को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर से मिले
कामू बैगा ने बैगा आदिवासियों के अनेक समस्याओं जैसे ग्राम केशदा के बोर में स्थाई विध्युत पोल की समस्या, विध्युत विभाग राजानवागांव सब-स्टेशन के जे.ई. माया भारती जो कि समस्याग्रस्त लोगों से दुर्व्यवहार करती है, किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई भी बात नही सुनती एवं कर्मचारी के द्वारा उनके इस दुर्व्यवहार का विरोध करने पर उसे पद से निलंबित करने की धमकी देती है को उक्त स्टेशन से हटाने के सम्बन्ध में, अम्बेडकर चौक कवर्धा में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की भव्य मूर्ति की स्थापना कराकर चौक शुशोभित सुव्यवस्थित और सुरक्षित करने के संबंध में निवेदन, वनांचल क्षेत्र में नेटवर्क न होने से आज भी वहाँ के लोग सोसियल नेटवर्किंग जैसे सुविधा से दूर हैं इस हेतु बांधा में नेटवर्क लगाने, वनविभाग द्वारा 20/09/2019 को माठपुर मोहला चिताडबरी के 23 बैगा परिवार को वनाधिकार पट्टा अधिनियम के तहत पट्टा वितरण किया था उक्त पट्टा मे से राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा पुनः 12 व्यक्तियों को उसी भूमि को दे दिया गया जिससे उक्त व्यक्तियों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिसके जाँच कर कार्यवाही करने बाबत आवेदन, क्रेडा विभाग से बोडला ब्लाक के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरिया के आश्रित ग्राम मोतिनपुर में सौर उर्जा पानी टंकी लगवाने के सम्बन्ध में, ग्राम होलिनटोला ग्राम पंचायत महली के बैगा ग्यारह वर्ष से वहाँ निवासरत हैं साथ ही उनके स्थायी पता राशनकार्ड मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद भी एवं ग्यारह वर्ष पूर्व वन विकास निगम को जुर्माना पटाने के पश्चात् भी 24/05/2020 को उनको बेदखली का नोटिस दिया गया जिसके विरुद्ध में उनके काबिज भूमि से बेदखली नही कराते हुए कृषि भूमि हेतु जमीन का अधिकार दिलाने बाबत निवेदन, साथ ही वनांचल क्षेत्र रेंगाखर झलमला क्षेत्रो में बैगा आदिवासी समुदायों द्वारा कृषि में अधिक मात्रा में कोदो की उपज करने तथा कोचियों को कम दाम में बेचने जैसे समस्या को दूर करने के लिए कोदो कुटकी मशीन लगवाने जैसे अनेक बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए, उनकी समस्याओ से रूबरू होकर साथ ही साथ नवजात शिशु के साथ पहुंची बैगा महिला से सौजन्य मुलाकात कर शिशु के लिए कपडे भी दान किए, एवं सभी साथियों बैगा आदिवासियों के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओ से मंत्रीजी को अवगत करवाये उक्त समय में कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा समाज कबीरधाम, युवा नेता कृष्णा कुमार नामदेव,प्रमोद गोलू गोंडवाना प्रदेश उपाध्यक्ष वीर गुंडाधुर यूथ फ़ोर्स, लमान सिंह बैगा माठपुर, इतवारी बैगा करमंदा, परसादी बैगा महली शामिल रहे l