कान्हा तिवारी की रिपोर्ट
बस्तर – स्पंदन अभियान के तहत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से पुलिस महानिरीक्षक, One To One रूबरू हुये, बस्तर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी की गई मार्गदर्शन के अनुसार बस्तर संभाग में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा अधि./कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं व उनके तनाव को दूर करने के उद्देष्य से ‘‘स्पंदन’’ अभियान चलाया जा रहा है । इस सिलसिले में संभाग मुख्यालय, जगदलपुर में पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण में सम्मिलित संभाग के 55 आरक्षक व प्रधान आरक्षकों से पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक, बस्तर दीपक झा द्वारा कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया । साक्षात्कार के दौरान कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की दिनचर्या, चुनौतियां, व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन और व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई । जिसमें बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर एवं बस्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात इन कर्मचारियों द्वारा बिना किसी प्रकार के संकोच के पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज व पुलिस अधीक्षक, बस्तर के समक्ष अपना विचारों को प्रकट किये । पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. व पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक झा द्वारा साक्षात्कार में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अपने कार्यों को निष्ठा, दक्षता लगन एवं पेशेवर तरीके से जनहित को ध्यान में रखकर संपादित करने की समझाईश दिये जाने के साथ-साथ अपना व्यक्तिगत स्वास्थ्य और परिवार के कल्याण के प्रति आवश्यक ध्यान देने हेतु परामर्श भी दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत गुजारिश एवं समस्या के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा उचित कार्यवाही करने की पहल की गई ।