छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बजट बैठक में चरोदा निगम में हुआ महापौर और पार्षद के बीच विवाद

भिलाई। पिछले 28 फरवरी को स्थगित भिलाई तीन चरोदा निगम का बजट बैठक शुक्रवार 8 मार्च को शुरू हुआ। इस दौरान सभापति विजय जैन के अनुमति के बाद बजट पर चर्चा शुरू की गई। चर्चा में पहले ही बजट पुस्तिका में गंभीर त्रुटि दिखाई दी जिसमें भिलाई तीन चरोदा निगम के बजाय भिलाई तीन चरोदा नगर पालिका प्रकाशित हुआ है, इसके लेकर  पार्षद लावेश मदनकर ने इस मुद्दे को उठाया। महापौर द्वारा जवाब सही नहीं दिए जाने पर सभी पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। इसी तरह सोमानी वार्ड में तालाब को लेकर पार्षद नरेंद्र वर्मा और महापौर के बीच विवाद हुआ। विवाद इस बात को लेकर हुआ कि पार्षद की बिना जानकारी तालाब को बेच दिया गया, इस मु्दा को पार्षद ने मामला बैठक में उठा दिया और पार्षद ने गर्मी में निस्तारी की समस्या को लेकर सभा में चिंता जताई। सभापति ने भरी सभा में तालाब के टेंडर को निरस्त कर फ्री में पानी ले जाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button