नांदल में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत रोपे गए अशोक के सैकड़ों वृक्ष
*नांदल में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत रोपे गए अशोक के सैकड़ों वृक्ष*
दुर्ग /ग्राम पंचायत नांदल में वृक्षारोपण समारोह सम्पन्न हुआ जिसके तहत सैकड़ों अशोक के वृक्ष अतिथियों के नाम पट्टिका के साथ रोपित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हिमांचल साहू डिप्टी कलेक्टर सुकमा, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय बघेल सचिव प्रदेश कांग्रेस कमिटी, श्री लखन लाल साहू उप प्राचार्य जेआरडी विद्यालय दुर्ग, श्री चंद्रिका साहू सरपंच ग्राम पंचायत नांदल, डॉ.श्री मिलाप राम साहू पूर्व सरपंच नांदल, शत्रुहन ध्रुव, शिक्षक, परस राम साहू ग्राम पटेल सम्मिलित हुए।
विद्यालय के प्राचार्य स्टाफ ग्राम पंचायत सचिव व सैकड़ों ग्रामवासी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री हिमांचल साहू ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश देते हुए कहा कि बेमेतरा जिले में वन प्रतिशत कम है जिसे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है। व ऐसे प्रयास शैक्षणिक संस्थानों में छात्र शिक्षक व अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों, संरक्षण व योगदान से ही संभव है।
श्री विजय बघेल ने शासन की योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के प्रोत्साहन के लिए वृक्षारोपण को अनिवार्य बताया, उन्होंने विद्यालय में बोर खनन कर मोटर पम्प लगवाने हेतु आश्वस्त किया।
श्री लखन लाल साहू ने कहा कि ग्राम नांदल से अनेकों मेधावी छात्र होते रहे हैं जो जिला व प्रदेश स्तर पर ग्राम का नाम रोशन किये हैं। पूर्व सरपंच श्री मिलाप राम साहू ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है इसका संवर्धन अत्यंत आवश्यक है।अंत मे सरपंच चंद्रिका साहू ने अतिथियों एवं उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया।
समारोह के दौरान हैंडवाश, सेनिटाइजिंग व फिसिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।