छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 6 जुलाई को महावृक्षारोपण अभियान जनप्रतिनिधियो, विभिन्न सस्थाओं और जनभागीदारी से किया जायेगा वृहद वृक्षारोपण

DURG:-महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आज महा.वृक्षारोपण अभियान के लिए बैठक आयोजित किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई को प्रस्तावित महा.वृक्षारोपण अभियान हेतु शासकीय एवं नगर निगम की अहाता अथवा फेसिंग युक्त सुरक्षित भूमिए वार्डो के उद्यान स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में जनप्रतिनिधियोंए विभिन्न सस्थाओं एवं जनभागीदारी से वृहद वृक्षारोपण  किये जाने की कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी राजेश पाण्डेय, सहाअभियंता जितेन्द्र समैया जगदीश केशवानी तथा उद्यान निरीक्षण अनिल सिंह उपस्थित थे।

इस संबंध में महापौर ने जानकारी देते हुये बैठक में बताया कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा एवं राज्य शासन की योजना के अनुरुप पूरे जिले को हरा.भरा एवं पर्यावरण में सुधार की दृष्टि से अधिकाधिक वृक्षारोपण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा भी शुद्ध हवा एवं पर्यावरण प्रदान करने के लिए शहर को हरा.भरा बनाने की थीम पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने की योजना बनायी है। इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद, विधायक, महापौर, सभापति आयुक्त, समस्त एमआईसी प्रभारीगण, वाड पार्षद एवं जनप्रतिनिधिं, निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, प्रेस क्लब, एवं पत्रकारगण, निगम के ठेकेदार, बैंकर्स संस्थान, व्यापारी संघ, विभिन्न सामाजिक संस्थाए, अधिवक्ता संघ तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत अनेक एनजीओ संस्थाओं सहित आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निगम प्रशासन द्वारा अपील की गई है।

बैठक में महापौर ने कार्यक्रम को देखते हुये स्थल चयन करने के साथ मार्किंग कर वृक्षारोपण करने पौधे की व्यवस्था एवं स्थल पर गड्ढा खुदाई का कार्य आदि समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button