कई समस्यों से परेशान लक्ष्मी मार्केट सब्जीमंडी के व्यवसायी अब करेंगे निगम का घेराव दो दशक के बाद भी नही सुधरी स्थिति

BHILAI:-सुपेला क्षेत्र का सबसे पुराने व बड़े बाजारों में एक लक्ष्मी मार्केट सब्जी मंडी सुपेला क व्यापारी इन दिनों कई समस्याओं से त्रस्त हैं। मार्केट में गंदगी के साथ अवैध कब्जे, आवारा मवेशियों की आमद, असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा सहित अन्य समस्याओं के कारण परेशान हैं। मार्केट के व्यवसायियों द्वारा इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन व निगम प्रशासन को शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई सार्थक हल नहीं निकल पाया है। इससे त्रस्त यहां के व्यवसायियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो निगम का घेराव करने के साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस संबंध में लक्ष्मी मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष राज सिंह, प्रचार प्रभारी पीएस सिन्हा व सचिव प्रमोद साव ने बताया कि जिस मार्केट को सबसे सुंदर मार्केट होना चाहिए वहां पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जे होने लगे हैं। ग्राहक गाडिय़ों को मार्केट के अंदर तक ला देते हैं जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। आवारा मवेशियों के कारण सब्जिव्यवसायियों का काफी नुकसान होता है। नजर बचाकर मवेशी सब्जियां चट कर जाती हैं। मार्केट की सड़के खराब हैं और नालियों की गंदगी अलग से परेशान कर रही है।
मार्केट के एक कोने में निगम ने अघोषित ट्रेचिंग प्वाइंट बना रखा है। जिसके कारण गंदगी व बदबु से यहां के व्यवसायी परेशान हैं। नगर निगम के सौतेले व्यवहार के कारण सबसे सुंदर दिखने वाला मार्केट आज अपने अस्तित्व को बचाने की गुहार लगा रहा है। मार्केट में शौचालय की दूरी भी अत्याधिक है जिसके कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समिति द्वारा इसे लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन समस्याएं जस की तस हैं। समिति प्रशासन से निवेदन करती है कि मार्केट में व्याप्त समस्याओं को जल्द दूर किया जाए।