लता उसेण्डी ने महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मी सहित सभी महिलाओं का किया सम्मान

कोंडागांव । स्थानीय बंधा तालाब पार्क में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेण्डी ने महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में कोंडागांव के सभी वर्ग एवं सभी धर्म की महिलाओं को शामिल किया गया था साथ ही साथ कार्यक्रम में महिला स्वच्छता कर्मचारियों को भी सम्मान देने के लिये आमंत्रित किया गया जिससे कि इन सफाई महिला कर्मचारियों ने अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस किया और इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
महिला दिवस के अवसर पर पूर्व मन्त्री लता उसेण्डी ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जिस तरह से हमारे समाज मे जो विकृतियां है उसे हमारे समाज की महिलाए ही दूर कर सकती है महिलाएं उन परिस्थितियों को समझे और समाज को सुधारने का प्रयास करे ।
महिला दिवस का कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और जिसमें जितने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008