ग्लोबल टाइ्स का दावा: बनी सहमति, सीमा से सेना पीछे कर सकते हैं भारत-चीन | nation – News in Hindi


चीनी अखबार ने भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच सहमति की बात कही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक दोनों पक्ष सीमा पर फ्रंट लाइन से अपनी सेनाओं को चरणों में पीछे लेंगे. अखबार के मुताबिक दोनों ही पक्षों ने सीमा पर शांति कायम करने की इच्छा जताई है. साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी है कि दोनों ही पक्ष कोशिश करेंगे कि तनाव की स्थितियां अब न बढ़ें.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक दोनों पक्ष सीमा पर फ्रंट लाइन से अपनी सेनाओं को चरणों में पीछे लेंगे. अखबार के मुताबिक दोनों ही पक्षों ने सीमा पर शांति कायम करने की इच्छा जताई है. साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी है कि दोनों ही पक्ष कोशिश करेंगे कि तनाव की स्थितियां अब न बढ़ें.
गौरतलब है कि भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बीते एक महीने के दौरान तीन बार वार्ता हो चुकी है. पहली वार्ता 6 जून को हुई थी जिसमें सेनाएं पीछे लेने का फैसला हुआ था. लेकिन चीन की तरफ से ऐसा नहीं किया गया. 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच बर्बर हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. भारतीय सेना की तरफ से कहा गया था कि चीनी पक्ष से कम से कम 43 सैनिक हताहत हुए हैं. इस घटना के बाद सीमा विवाद गहराता चला गया है.
ये भी पढ़ें-चीन के साथ सीमा विवाद के बीच पीएम मोदी ने छोड़ा Weibo ऐपइसके बाद सैन्य अधिकारियों की बातचीत 22 जून को भी हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी चीन की तरफ से सेनाएं नहीं हटाई गईं. बल्कि पूर्वी लद्दाख से लगने वाले जिनजियांग प्रांत में चीन ने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर दी है. अब एक बार फिर चीनी मीडिया की तरफ से शांति की बातें तो आ रही हैं लेकिन क्या खुद चीन इस वार्ता का सम्मान करेगा?
गौरतलब है कि हाल में भारत की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद चीन की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी सीमाओं के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा.
First published: July 1, 2020, 9:23 PM IST