Uncategorized
जिले में अब तक 261 मिलीमीटर औसत वर्षा सबसे ज्यादा बारिश नारायणपुर विकासखंड में
जिले में अब तक 261 मिलीमीटर औसत वर्षा
सबसे ज्यादा बारिश नारायणपुर विकासखंड में
नारायणपुर, 1 जुलाई 2020 / नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 30 जून तक 263 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। इस दौरान सबसे ज्यादा 291 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर विकासखंड में 291 और ओरछा विकासखंड में 235 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई