Uncategorized
सरकारी वाहनों की बिक्री की तिथि में वृद्धि

सरकारी वाहनों की बिक्री की तिथि में वृद्धि
नारायणपुर 01 जुलाई 2020- कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला नारायणपुर की निष्प्रयोजित घोषित शासकीय वाहन जहां है-जैसा है के आधार पर एचएमटी ट्रेक्टर और जीप की नीलामी हेतु 1 जुलाई तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बज से शाम 4 बजे तक सीलबंद प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए अब 3 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। ट्रेक्टर का अपसेट मूल्य 9000 रूपये और जीप का मूल्य 8000 रूपये निर्धारित है। वाहन विक्रय की नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारा यणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन ूूूण्दंतंलंदचनतण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।