Uncategorized

पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास का एरिया ही सील होगा बाकी एरिया सोशल डिस्टेंसिंग नियम के साथ खुलेंगे 

पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास का एरिया ही सील होगा बाकी एरिया सोशल डिस्टेंसिंग नियम के साथ खुलेंगे 

डोंगरगढ़- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर टी पी वर्मा एवं जिला चिकित्सा अधिकारी मिथलेश चौधरी ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास का एरिया ही सील किया जायेगा बाकी एरिया सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन के साथ खोला जायेगा। जिसके आधार पर अब केवल डोंगरगढ आदर्श नगर के आस पास के एरिया सील रहेगा जिसको सील किया जा चुका है। बाकी एरिया सोशल डिस्टेंसिंग मास्क /मुह ढककर एवं दुकानदारो द्वारा ग्राहकों के रजिस्टर (नाम मोबाइल एवं पता ) के पालन के आधार पर खुलेगा। दुकानो के खुलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहेगा।

अभी कालकापारा एवं आदर्श नगर अन्य का रिपोर्ट आना बाकी है रिपोर्ट और स्थिति को देखकर अग्रिम निर्देश कंटेन्मेंट जोन के संबंध में जारी किया जावेगा।

अभी सभी डोंगरगढ निवासियों से निवेदन है कि राजनांदगांव में अधिक संख्या में पोसिटिव कैसेस होने के कारण संपूर्ण शहर कॉन्टैनेमेंट है ऐसी स्थिति में डोंगरगढ में न आये इसलिए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें राजनांदगांव भी अतिआवश्यक होने पर ही आना जाना करें।

Related Articles

Back to top button