नंदिनी के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण के चलते हो गया चौक संकीर्ण
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की ख़ास रिपोर्ट
नंदिनी – श्री राम मंदिर चौक नंदिनी का कब होगा कायाकल्प । शिवराम मंदिर ( पथरिया चौक ) का चौड़ीकरण करना अतिआवश्यक हो गया है । इस रोड से वाहनों का सरपट भागना और चौक होने के चलते लगे जमघट से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । दुकानों के सामने दुपहिया वाहनों के जमघट लगे रहने से लोगों को और बडे वाहनों को गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं । नंदिनी नगर का मुख्य मार्ग हैं इस चौक पर हमेशा दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है । पूर्व मे हुई कई दुर्घटनाओ के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं देना समझ से परे नजर आता है । जबकि नंदिनी नगर प्रवेश का यह मुख्य मार्ग हैं । जहा एक तरफ डी ऐ वी स्कूल, बी एस पी स्कूल और अहिवारा मार्ग है, तो वही दूसरी तरफ इंग्लिश मीडियम स्कूल है , और हर धर्म के लोगों को अपने धार्मिक स्थल पर जाने का मुख्य मार्ग भी हैं । अगर इस चौक का चौड़ीकरण हो जाये तो जनहित में एक शोभनीय कार्य होगा । चूंकि यहाँ की भूमि पर बी.एस.पी. का स्वामित्व है, ओर बी.एस.पी. प्रशासन के मौन रुप का फायदा उठाकर जो जब चाहे अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कर लेता है जिसके चलते रोड रास्ते संकीर्ण हो गए है, और ये सब अतिक्रमण का कारोबार अधिकारीयों की मिलीभगत के चलते होता है, जब कोई दुर्घटना होती है तो प्रशासन एक बार दिखाने के लिए रुकावटें पैदा करने लगते है और फिर मौन धारण कर लेते है । उसके बाद धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य चालू कर दिया जाता है, इस अतिक्रमण से चौराहा संकीर्ण हो चुका है अगर बी एस पी प्रबंधन चाहे तो शासन के साथ मिलकर इस चौराहे का कायाकल्प कर सकता है क्योंकि ये नंदिनी माइंस का प्रवेश द्वार भी है साथ ही साथ इसका सौन्दरीयकरण हो जाये तो नगर का नाम होगा, वैसे भी यह क्षेत्र अब विधानसभा के नाम से प्रचलित हो ही चुका है ।