पानी टंकी निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने निर्देशित किया गया-
पानी टंकी निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने निर्देशित किया गया-
बैठक में बताया गया कि बायोमेडिकल इंजीनियर मेडिसिटी हेल्थकेयर प्रायवेट लिमिटेड द्वारा बायोमेडिकल इक्यूपमेंट का प्रिवेंटिव मेंटेनेंस व केलीब्रेशन के दौरान विद्युत सुरक्षा परीक्षण करने पर पाया गया कि जिला चिकित्सालय कबीरधाम के विभिन्न स्थानों में मेजर ओ.टी, प्रसूति कक्ष, माईनर ओ.टी., एस.एन.सी.यू., ब्लड बैंक एवं अन्य स्थानों में विद्युत अर्थिंग अवरोध होने के कारण विद्युत सप्लाई व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए प्रिवेंटिव मेंटेनेंस केलीब्रेशन बायोमेडिकल इक्यूपमेंट के सुचारू रूप से संचालन के लिए विद्युत अर्थिंग सुधार कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन पर चर्चा की गई। साधारण सभा में पारित निर्णय अनुसार 4 लाख 44 हजार रूपये जारी कर आंतरिक विद्युत व्यवस्था सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी जिला कबीरधाम के द्वारा करवाया गया है।