छत्तीसगढ़

शासकीय कर्मचारी अधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजा ध्रुव -जगदलपुर – शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय जगदलपुर कमिश्नर कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकारी आदेश की कॉपियों को जलाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन विरोध-प्रदर्शन पर संभागीय संयोजक डी के पराशट ने बताया कि कर्मचारी के साथ हो रही अन्याय के विरोध मे मुख्य मांगो को लेकर वार्षिक वेतन वृद्धि बहाली डी. ए. पर लगाई रोक वापस लेने सरकारी विभागों में भर्ती के अघोषित प्रतिवेदन हटाए जाने महामारी के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जोखिम भत्त दिए जाने ,कर्मचारी संगठनों को मान्यता अवधि में इस कोरोना काल को देखते हुए वृद्धि करने कर्मचारियों के लामबद मांग का निपटारा शीघ्र किया जाना पदोन्नति की शीघ्र आदेश हेतु सभी विभागों को निर्देश जारी करना जैसी मांगो को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने आंदोलन किया।
इस दौरान मौजूद शासकीय कर्मचारियो चंद्रिका सिंह संघ संस्थापक छ. ग. प्र. लि. वर्ग शा. कर्म.संघ श्रीमती ज्वायस सिंह श्री अनिल ठाकुर जिला अध्यक्ष। श्री नरेश ध्रुव अजय परिहार उदय कुमार पांडे ए के मंडावी सूरज दास दुकालू राम निषाद प्रमोद चौधरी एल सी मेश्राम व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button