Uncategorized
कबीरधाम जिले के नवघटा में मिला 04 कोरोना पाजेटिव, गुड़गांव दिल्ली से लौटे थे प्रवासी
*कबीरधाम जिले के नवघटा में मिला 04 कोरोना पाजेटिव, गुड़गांव दिल्ली से लौटे थे प्रवासी*
कवर्धा, 01 जुलाई 2020। कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम नवघटा में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसमे 3 महिला में एक 4 वर्षीय बालिका व 1 गर्भवती महिला है एवं 1 पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है। सभी प्रवासी श्रमिक है, जो गुड़गांव दिल्ली से लौटा थे। उन्हें ग्राम के क्वारेन्टीन में रखा गया था। प्रवासी श्रमिकों के जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था। एम्स के जारी रिपोर्ट के आधार पर यहां 4 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले है। यह जानकारी जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ गौरव परिहार ने दी।