TikTok के सीईओ ने बैन के बाद भारतीय कर्मचारियों को दिया संदेश, नौकरी पर जताई चिंता | tech – News in Hindi


TikTok के सीईओ ने भारतीय कर्मचारियों को दिया आश्वासन
TikTok के भारत में पूरी तरह बैन के बाद के TikTok के सीईओ ने कहा, “हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं, और उनकी भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
चीन के बाहर भारत में सबसे बड़ा बाजार
बाइटडांस (ByteDance), टिकटॉक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेलो (Helo) का मालिक है जिसे चीन के बाहर अपने सबसे बड़े बाजार के रूप में गिना जाता है. भारत में TikTok के 200 मिलियन यूजर्स हैं. भारतीय कानून के तहत डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करने के लिए टिकटॉक हमेशा प्रतिबद्ध है और रहेगा. किसी भी भारतीय टिकटॉक यूजर की कोई भी जानकारी विदेशी सरकार या चीनी सरकार को नहीं दी गई है. हमें स्पष्टीकरण और जवाब देने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.
कर्मचारियों को दिया आश्वासनउन्होंने कहा कि ये कठिन समय है लेकिन कंपनी अपने टिकटॉक क्रिएटर कम्युनिटी के वेलफेयर के लिए प्रतिबद्ध है, जब तक कि यह अंतरिम आदेश लागू नहीं हो जाता. मेयर ने कहा कि टिकटॉक ने देश भर के आर्टिस्ट, स्टोरीटेलर और एजुकेटर को आनंद लेने के लिए लाखों करोड़ों यूजर को सक्षम किया है यहां तक कि लोगों की कमाई का एक साधन भी बना है.
ये भी पढ़ें :- 59 चाइनीज़ ऐप का पत्ता साफ, आपके बहुत काम आएंगे ये ‘Made in India’ ऐप्स
TikTok के सीईओ ने कहा, “हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं, और उनकी भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने 2,000 से अधिक मजबूत कर्मचारियों को भी आश्वासन दिया है कि हम सकारात्मक अनुभव और अवसरों को बहाल करने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करेंगे, जिस पर उन्हें गर्व हो सकता है.”
First published: July 1, 2020, 1:39 PM IST