देश दुनिया

Doctor’s Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- हम डॉक्टरों का ऋण कभी नहीं चुका सकते | nation – News in Hindi

Doctor's Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- हम डॉक्टरों का ऋण कभी नहीं चुका सकते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Doctor’s Day 2020 के मौके पर ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को Doctor’s Day 2020 के मौके पर डॉक्टरों को सलाम किया.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को Doctor’s Day 2020 के मौके पर डॉक्टरों को सलाम किया. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा- ‘भारत हमारे डॉक्टरों को सलाम करता है जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं.’

एक वीडियो ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा- ‘मां हमें जन्म देती है तो कई बार डॉक्टर हमें पुनर्जन्म देता है. संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में सफेद कपड़ों में दिख रहे डॉक्टर-नर्स, ईश्वर का ही रूप हैं. खुद को खतरे में डालकर ये हमें बचा रहे हैं. इनके साथ बुरा बर्ताव होता दिखे तो आप वहां जाकर लोगों को समझाएं. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ जिंदगी बचाते हैं और हम उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते. ये हम सबका दायित्व है जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान हर पल होते रहना चाहिए’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी Doctors Day के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा-  ‘डॉक्टर्स डे पर मैं हमारे बहादुर डॉक्टरों को सलाम करता हूं जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं.  इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उनकी पूरी प्रतिबद्धता वास्तव में असाधारण है. राष्ट्र उनकी भक्ति और बलिदान को सलाम करता है.’

First published: July 1, 2020, 9:07 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button