देश दुनिया

मुंबई में आज से चलेंगी 350 ट्रेनें, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी यात्रा करने की इजाजत | maharashtra – News in Hindi

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) बुधवार से मुंबई (Mumbai) में 350 ट्रेनों के बढ़ाने जा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिन्हित किए गए जरूरी कामों जैसे- केंद्र सरकार के कर्मचारी, आईटी, जीएसटी, कस्टम्स, पोस्टल, राष्ट्रीय बैंक, एमबीपीटी, न्यायपालिका, डिफेंस और राज भवन के कर्मचारी को ही इसमें सफर करने के लिए मंजूरी दी गई है. फिलहाल सामान्य यात्रियों के लिए ये सेवाएं नहीं हैं. मुंबई में कल यानी एक जुलाई से मध्य रेलवे (Central Railways) और पश्चिम रेलवे (West Railways) क्रमश: 150 और 148 और लोकल ट्रेनों (Local Trains) का परिचालन किया जाएगा.

बता दें मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन कही जाने वाले लोकल ट्रेन सेवाएं मार्च से बंद हैं. देश में कोविड-19 (Covid-19) के तेजी से हो रहे प्रसार के चलते ये फैसला लिया गया है. देश भर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 74 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1,74,761 हो गई है. जिसमें से 75,979 सक्रिय मामले हैं.

ये भी पढे़ं- गोवा के मंत्री ने कहा, अक्टूबर तक राज्य में आना शुरू कर देंगे विदेशी यात्री

कल से शुरू हो रहा अनलॉकवहीं देश भर में कल से अनलॉक-2 शुरू होने जा रहा है. इस संदर्भ में गृह मंत्रालय सोमवार को ही दिशानिर्देश जारी कर चुका है. सरकार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर तथा जिम अभी बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील देने के क्रम में पूर्व में ‘अनलॉक-1’ के तहत कुछ ढील दी गई थीं और अब सरकार ने ‘अनलॉक-2’ की घोषणा की है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘अनलॉक-2’ के तहत व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए जो 30 जून को ‘अनलॉक-1’ के पूरा होने के बाद एक जुलाई से लागू होंगे. नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. इनमें कहा गया कि मेट्रो रेल, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसे अन्य स्थल भी बंद रहेंगे.

इसी तरह सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शिक्षण, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम और अन्य बड़े कार्यक्रमों को अभी मंजूरी नहीं मिलेगी.

बढ़ाई जाएगी फ्लाइट्स की संख्या
दिशा-निर्देशों में कहा गया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (वंदे भारत मिशन के तहत), जो अभी सीमित रूप में जारी हैं, का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- PM मोदी ने 15 भाषाओं में शेयर किया राष्ट्र के नाम संबोधन का वीडियो, कही ये बात

गृह मंत्रालय ने कहा कि नए दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिले फीडबैक तथा संबंधित केंद्रीय मंत्रियों और विभागों के साथ गहन विचार-विमर्श पर आधारित हैं.

बता दें महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान कंटेनमेंट जोन के अलावा लोगों को विभिन्न रियायतें मिलती रहेंगी. वहीं ठाणे में 2-12 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. (भाषा के इनपुट सहित)



Source link

Related Articles

Back to top button