अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित कि गई मुरारी पारा की शिक्षिका उत्तरा साहु
कोंडागांव। शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू शिक्षक श्री सुखदेव भारद्वाज, श्री वामनलाल साहू, श्रीदौलतराम यादव एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू को निष्ठा एवं लगन से कार्य करने तथा विद्यालय के हर गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन करने के साथ-साथ संस्था में सराहनीय कार्य करने हेतु संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू के कर कमलों से गुलदस्ता, श्रीफल एवं लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के विकास में महिलाए पुरुषों से किसी तरह कम नहीं है ।आज सभी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेना, कृषि, विज्ञान सभी क्षेत्र में महिला अग्रणी भूमिका निभा रही है| आज भी महिला शिक्षक से लेकर डॉक्टर, वकील, राज्यपाल, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के पद पर शोभायमान है| महिला दो परिवारों को जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।महिला घर परिवार से लेकर देश का संचालन बखूबी निभा रही है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं के प्रति सम्मान स्वरूप उत्सव के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में प्राथमिक शाला मुरारी पारा के छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मान स्वरूप गीत, कविता एवं नृत्य का आयोजन कर सम्मानित किया गया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008