देश दुनिया
देश मे कोरोना वायरस महामारी के दौरान ICMR का चेहरा रहे डॉ गंगाखेड़कर हुए रिटायर | nation – News in Hindi


डॉ रमन आर गंगाखेड़कर की फाइल फोटो, (फोटो- ANI)
अधिकारियों ने बताया, डॉ गंगाखेड़कर अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रतिष्ठित डॉ सीजी पंडित नेशनल चेयर ज्वाइन करेंगे और पुणे की रिसर्च संस्था की मदद करेंगे.
नई दिल्ली. डॉ आर रमन गंगाखेड़कर, जो कि देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिसर्च संस्था ICMR का चेहरा रहे हैं. वे इस सर्वोच्च रिसर्च संस्था के एपिडीमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के प्रमुख के पद से मंगलवार को रिटायर हो गये.
अधिकारियों ने बताया, डॉ गंगाखेड़कर अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रतिष्ठित डॉ सीजी पंडित नेशनल चेयर ज्वाइन करेंगे और पुणे की रिसर्च संस्था की मदद करेंगे.
First published: June 30, 2020, 11:00 PM IST