लायंस क्लब दुर्ग आस्था का शपथ ग्रहण संपन्न सेवा कार्य के लिए लायन हेमंत सोनी का सम्मान
DURG:-लायंस क्लब दुर्ग आस्था का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसपी छावनी विश्वास चद्राकर, अति विशिष्ठ अतिथि सभापति दुर्ग राजेश यादव, विशिष्ठ अतिथि दिग्वजय सिंह गुप्ता एवं शपथ अधिकारी अनिल अग्रवाल व राम पांडेय उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात हेमंत सोनी द्वारा अपने कार्यकाल का अध्यक्षीय उद्बोधन तथा क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया। शपथ अधिकारी द्वारा नये टीम को ईमानदारी पूर्वक व लगन से सेवा काय करने की शपथ दिलायी गई। क्लब की सचिव ममता सिंह ने हेमंत सोनी के पिछले कार्यकाल को जनति व जनसेवा की दृष्टि से अभूतपूर्व करार देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विशेष सेवा कार्य हेत हमंत सोनी को क्लब के सदस्यों द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशेष सेवा कार्य हेतु श्रीमती अंजू चंद्राकर, सुधीर सिंह, अतुलचंद साहू, महेश जायसवाल, अनिता पांडे, डॉ ललित भुवाल, सुनील राउत को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी ने क्लब के नये अध्यक्ष डॉ ललित भुवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब के सदस्य वीणा चंद्राकर, मल्लिका, सोमा, विभा भंडारकर, अभिजीत कर, निरंकारी, इमरान अंसारी, ममता सिंह, सुमन भुवाल, बीना, टीटू बेदी, ज्योति, रेवती उपस्थित थे। मंच संचालन श्रीमती अंजू चंद्राकर द्वारा किया गया।