भाजपाईयों ने सीएम का फ़ुका पूतला

DURG:-मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने वाले बेरोजगार युवक के समर्थन में तथा कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने व बेरोजगारी भत्ता देने के वादा पूरा करने की मांग को लेकर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश भाजयुमो के आव्हान पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुराना बस स्टैंड में पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया। जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में 18 माह के कांग्रेस शासन काल में बेरोजगारों के प्रति छतीसगढ़ की सरकार के द्वारा निरन्तर अपनाई जा रही उपेक्षापूर्ण नीति से प्रदेश के युवा त्रस्त है,जिसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री निवास के सामने धमतरी जिले के एक ग्रामीण बेरोजगार युवक द्वारा किये गए आत्मदाह की घटना है।
चुनाव पूर्व सत्ता पाने कांग्रेस ने जो बेरोजगारों को अपने घोषणपत्र में 10 लाख युवाओं को शासकीय नौकरी देने 25 सौ प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने जैसे जो सब्जबाग दिखाया था उससे अब बेरोजगार व्यथित है व आक्रोशित है। पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजा खोखर ,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी, जिला महामंत्री नितेश साहू, उपाध्यक्ष राहुल पंडित, मंत्री राहुल दीवान ,मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, गौरव शर्मा, अनुपम मिश्रा, मंडल अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ,अजय चंद्राकर, मनीष साहू ,विनीत ताम्रकार, बंटी चौहान , निरंजन दुबे, रितिक साहू ,सुभाष सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।