मोदी सरकार ने की चीन पर डिजिटल स्ट्राईक, 59 चाइनीज ऐप्स बैन पर बोले अनिल विज | chandigarh-city – News in Hindi

केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के चलते चीनी ऐप्स पर जो प्रतिबंध लगाया गया है वो सर्जिकल स्ट्राईक के समान है
देश की सुरक्षा की दृष्टि से इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना अति आवश्यक था. केंद्र ने टिकटाक, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर सहित 59 चाईनीज ऐप पर पाबंदी लगाकर एक बेहतरीन कदम उठाया है. इसके अलावा शेयरईट, एमआई वीडियो कॉल, विगो वीडियो, ब्यूटी प्लस, लाईकी, वीमेट, यूसी न्यूज जैसे ऐप पर भी पाबंदी लगाने की प्रक्रिया की गई है. कहा कि इससे भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा और व्यवस्था को बल मिलेगा. इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगने से चाईना को करारा जवाब मिला है.
हरियाणा के गृह मंत्री विज (File Photo)
ये भी पढ़ें: इधर पानी के रेट पर बिक रहा गाय का दूध, उधर मिल्क पाउडर इंपोर्ट करने की अनुमतिविज ने कहा कि भारत को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रकार के अनेक ठोस कदम उठाए हैं. स्थानीय उत्पादों को आम आदमी की पहुंच में लेने हेतु लोकल के लिए वोकल बनने के लिए प्रेरित करना होगा. हम सबको विदेशी उत्पादों की ओर आकर्षित न होकर भारत में बने उत्पादों को खरीदने पर जोर देना चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके.
ये भी पढ़ें: क्यों न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत पर मक्का बेचने को मजबूर हैं किसान?
उन्होनें ने कहा कि देशी उत्पादों की मांग बढने से व्यापारी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा ऐप्स पर पाबंदी लगाकर चीन को जो करारा जवाब दिया गया है, उसी प्रकार जनता भी स्वदेशी उत्पादों को ही खरीद कर देश को आगे ले जाने का काम करे.
First published: June 30, 2020, 7:53 PM IST



