तिल्दा की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, शहरवासियों ने मनाया जश्न
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा नेवरा- शहर की बहुप्रतीक्षित मांग दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस के तिल्दा-नेवरा स्टेशन में ठहराव बुधवार को पूरी हो गई। रेलवे ओवर ब्रिज लोकार्पण कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा के सांसद रमेश बैस की घोषणा के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दीपक शर्मा ने बुधवार को अजमेर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को तिल्दा-नेवरा स्टेशन ग्रीन सिग्नल दिखा कर रवाना किया। अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर शहरवासी काफी खुश नजर आए और ट्रेन का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए जश्न मनाया।
ओवर ब्रिज लोकार्पण कार्यक्रम मंच में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, सम्मानीय अतिथि विधायक प्रमोद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक कौशलेन्द्र कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल व जोनल रेलवे सलाहकार दीपक शर्मा के उपस्थित थे।
वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी : दीपक शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोनल सलाहकार व पूर्व राष्ट्रीय रेलवे सलाहकार दीपक शर्मा ने कहा कि सांसद रमेश बैस ने अपने क्षेत्र का विकास को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, वह तिल्दा-नेवरा में अतिथि बनकर नहीं बल्कि परिवार के मुखिया पालक बन कर कार्य करते हैं। गाड़ी संख्या 18207,18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस के तिल्दा-नेवरा ठहराव की मांग वर्षों पुरानी थी, जो आज सांसद रमेश बैस के प्रयासों से पूर्ण हुई है।
फूलों की माला से सजाया ट्रेन को
बुधवार को दुर्ग जाने वाली अजमेर-दुर्ग का जोनल सलाहकार दीपक शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। फूलों की माला से ट्रेन को सजाया गया व मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ, राजस्थानी समाज और मुस्लिम जमात के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। दो मिनट ठहराव के बाद सदस्य दीपक शर्मा ने ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिखा कर रवाना किया।
ट्रेन 17.28 बजे आएगी दुर्ग से तिल्दा
डाउन में गाड़ी संख्या 18207 सप्ताह में एक दिवस प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से अजमेर जाएगी, इसका दुर्ग से तिल्दा-नेवरा आगमन का समय 17.28 बजे है। दो मिनट ठहराव के बाद यह गाड़ी अजमेर के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार अप में यह गाड़ी संख्या 18208 के साथ सप्ताह में एक दिवस प्रत्येक बुधवार को समय 20.29 को तिल्दा-नेवरा आएगी, 02 मिनट ठहराव के बाद यह गाड़ी दुर्ग के लिए रवाना होगी।
तिल्दा-नेवरा के लिए बहु उपयोगी है यह ट्रेन
यह ट्रेन तिल्दा-नेवरा के लिए बहुउपयोगी है। तिल्दा-नेवरा स्टेशन से यह पहली गाड़ी होगी जो कि मध्यप्रदेश के गुना होते हुए सीधा राजस्थान के कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुर, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए अजमेर जाएगी। साथ ही सागर दमोह के लिए अब सप्ताह में दो दिवस गाड़ी उपलब्ध होगी। वहीं कटनी रुट के लिए भी अब दिन में सप्ताह में दो दिवस तिल्दा-नेवरा से गाड़ी होगी।
इन्होंने किया ट्रेन का स्वागत
ट्रेन के स्वागत में छत्तीसगढ़ रेल समिति के सचिव दिलीप वर्मा, रेल यात्री संघ के कोषाध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, सुरेश वर्मा, लक्ष्मीचंद नागवानी, अशोक केशवानी, निखिल जैन, अजितेश शर्मा, मुस्ताक अहमद, सत्यप्रकाश शर्मा, मोहम्मद इमरान, रविशंकर सोनी, प्रमोद बजाज, रजत केशवानी, सन्नाी कुमार सहित अनेक उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425579117/9993199117