कांग्रेस ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर साधा निशाना, कहा- “एक सरकारी नोटिफिकेशन से हो जाता काम” | nation – News in Hindi
राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है (फाइल फोटो)
PM मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन में कहा, अब पूरे भारत के लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) की व्यवस्था हो रही है. और गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana) के तहत 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को नवंबर तक मुफ्त अनाज मिलेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब पूरे भारत के लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) की व्यवस्था भी हो रही है. यानि एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड. इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर के कहीं और जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana) के तहत अब 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को नवंबर तक अनाज मिलेगा. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में योजना विस्तार के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन की आलोचना की है.
राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछे अर्थव्यवस्था, मंहगाई और चीन की घुसपैठ पर सवालइससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को संबोधन से तुरंत पहले कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो जारी करते हुए उनसे कुछ सवाल पूछे और सुझाव दिये. इस वीडियो में उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) को नुकसान, गरीब, मजदूर और मध्यवर्ग पर आर्थिक हुई आर्थिक चोट और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों सहित, लद्दाख (Ladakh) में चीन की घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाया और इन पर सरकार के पक्ष की जानकारी देने को कहा.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से चीन (China) की लद्दाख में घुसपैठ को लेकर सीधे सवाल किया कि वे चीन को लद्दाख (Ladakh) से कब और कैसे निकालेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. उन्होंने सरकार के न्याय जैसी योजना (Scheme like Nyay) लागू करने की अपील भी की ताकि मांग में बढ़ोत्तरी हो और अर्थव्यवस्था (Economy) को बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! एक ऐप से घर बैठे मिलेंगी खेती-बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं
बता दें कि कांग्रेस की ओर से राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर किए गए ट्वीट में जिस #StopBhaashanTakeAction का प्रयोग किया गया, वह तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और खबर लिखे जाने तक वह भारत के टॉप ट्रेंड्स में तीसरे नंबर पर आ चुका था.
First published: June 30, 2020, 5:05 PM IST