देश दुनिया

स्वामी रामदेव की ‘कोरोनिल’ दवा को आयुष मंत्रालय ने दी हरी झंडी, मगर लगाई यह शर्त | dehradun – News in Hindi

स्वामी रामदेव की 'कोरोनिल' दवा को आयुष मंत्रालय ने दी हरी झंडी, मगर लगाई यह शर्त

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा की बिक्री को आयुष मंत्रालय की हरी झंडी.

कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों के इलाज के नाम पर लॉन्च की गई दिव्य योग फार्मेसी की दवा के प्रचार-प्रसार पर आयुष मंत्रालय (AYUSH Ministry) ने ही रोक लगाई थी.

देहरादून. योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य योग फार्मेसी की कोरोनिल दवा (Divya Coronil Tablet) को केंद्रीय आयुष मंत्रालय (AYUSH Ministry) ने हरी झंडी दे दी है. कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों के इलाज के नाम पर लॉन्च की गई दवा के प्रचार-प्रसार पर मंत्रालय ने ही लॉन्च होने के तुरंत बाद रोक लगाई थी. उत्तराखंड के स्टेड ड्रग कंट्रोलर ने दिव्य योग फार्मेसी को नोटिस भी भेजा था. मगर अब आयुष मंत्रालय ने इस दवा को बेचने की अनुमति दे दी है. हालांकि मंत्रालय ने इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. इन शर्तों में कहा गया है कि स्टेट ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा जारी लाइसेंस के आधार पर ही पतंजलि आयुर्वेद इन दवाओं को बिक्री कर सकेगा. लेकिन कोरोना (Coronavirus) के नाम पर ये दवाएं नहीं बेची जा सकेंगी. साथ ही दवाओं के लेवल पर कोरोना का जिक्र भी नहीं होना चाहिए. मंत्रालय ने गाइडलाइन के तहत रामदेव की कंपनी को क्लीनिकल ट्रायल भी जारी रखने की अनुमति दे दी है.

विस्तृत खबर थोड़ी देर में

 

First published: June 30, 2020, 4:56 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button