परीक्षा केन्द्र में मिली नकल सामग्री, केन्द्राध्यक्ष हटाए गए
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2019 अंतर्गत छह मार्च को कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र के परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र शास. कन्या उमावि पवनी विकासखंड बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण अश्वनी कुमार चंद्रा नायब तहसीलदार बिलाईगढ़ द्वारा किया गया। निरीक्षण में नायब तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों के उपस्थिति में केन्द्र परिसर में अत्यधिक मात्रा में नकल सामग्री पाई गई। केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कर्तव्य के प्रति निष्क्रियता के कारण केन्द्राध्यक्ष महेश प्रसाद साहू, व्याख्याता शास. क. उमावि पवनी को हटाकर रामकुमार साहू, व्याख्याता शास. उमावि सुतीउरकुली को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं पर्यवेक्षक संतोष कुमार साहू, शिक्षक शास. पूमा शाला खजरी, पर्यवेक्षक हेमंत कुमार श्रीवास, सहा.शिक्षक (एलबी) को परीक्षा कार्य से मुक्त किया गया है। परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन तीनों शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी किया जाकर तीन दिवस में जवाब मंगाया गया है। जवाब असंतुष्ट पाए जाने पर संबंधितों के ऊपर निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज परीक्षा केन्द्र शास.कन्या उ.मा.वि. पवनी विकासखण्ड बिलाईगढ़ 10वीं के सामाजिक विज्ञान परीक्षा का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि नकल रोकने का उचित उपाय करें एवं परीक्षा का संचालन शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से करें। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शास. उमावि नगरदा, शास. उमावि परसाडीह एवं शास. उमावि टुण्डरी परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां नकल प्रकरण नहीं पाया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199217