छत्तीसगढ़

पेट्रोल डीजल की कीमतों में* *बेतहाशा वृद्धि हर मोर्चे पर* *विफल मोदी साकार – नीलू चंद्रवंशी

*पेट्रोल डीजल की कीमतों में* *बेतहाशा वृद्धि हर मोर्चे पर* *विफल मोदी साकार – नीलू चंद्रवंशी*

कवर्धा :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवं केबिनेट मंत्री माननीय अकबर भैया जी की निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवँ कबीरधाम जिला के प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी नेतृत्व में केंद्र में बैठी भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि के कारण मोदी सरकार के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रर्दशन पंडरिया विधायक श्री मति ममता चंद्राकर जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा जी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री आकाश केशरवानी जी, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी जी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री विजय वैष्णव जी, सेवादल के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश झरिया जी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री जोहन खांडे जी NSUI के जिला अध्यक्ष विकास केशरी जी महिला शहर अध्यक्ष श्रीमती रानू दुबे जी की उपस्थिति में मोदी सरकार के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नीलू चंद्रवंशी जी ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित्त बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां भी है | जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी और मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल में मुनाफाखोरी कर रही है मोदी सरकार भारत के नागरिकों से की जा रही है जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है हम आपके ध्यान में निम्नलिखित अकाटय व अखण्डनीय तथ्य ला रहे हैं |

1. मई 2014 में जब भाजपा की सत्ता संभाली थी पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क नौ दशमलव ₹20 प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.6 ₹100 प्रति लीटर था पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78रूपये प्रति बढ़ोतरी एवं डीजल पर ₹28.37 प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 6 साल में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 858% की वृद्धि की गई है |
2. केवल पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों में 10, 00, 000 करोड़ रुपए कमा लिए हैं |
3. 3 माह पहले लाकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाया तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की हदें पार कर दी गई |
5 मार्च 2020 को पेट्रोल व डीजल के मूल्य में ₹3 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई 5 मई 2020 को मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 13रु प्रति लीटर और पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में ₹10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की 7 2020 से लेकर 24 जून 2020 तक निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनों तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढ़ा है | जिससे डीजल का मूल्य 10. 48 रूपए प्रति लीटर एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 प्रति लीटर बढ़ गया
पिछले साढे 3 महीनों में सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26.48प्रति लीटर पेट्रोल पर 21.50 प्रति लीटर बढ़ा दिया एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है |
4. देश के नागरिकों से छल करने और उनकी गाड़ी कमाई की जबरन वसूली का अंदाजा इस बात से लगता लगा सकता है कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं |
24 जून 2020 को कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय भाव 48 दशमलव 40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था जो कि डॉलर के भाव के अनुसार 3288 571 रुपए प्रति बनता है एक बार में 159 लीटर होते हैं इसलिए 24 जून 2020 को कच्चे तेल का प्रति भाव 2050 रुपय बनता है इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के मूल्य आसमान छू कर ₹80 प्रति लीटर पहुंच गई है जिससे साबित होता है कि मोदी सरकार भारत के भोले भाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें छूट रही है |
विधायक ममता चंद्राकर जी ने कहा इस बात पर भी ध्यान दें कि जब कांग्रेस की यूपीए सरकार केंद्र में सत्ताहीन न थी तो कच्चे तेल का दाम ₹108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था जो कि 25 जून को गिरकर फ़िलहाल इस रुपया 140 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया यानी इसके मूल्य में लगभग 60% की गिरावट हुई इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा दिए है|
इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें और इस मुश्किल समय में इसका फायदा देश के नागरिकों तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष रशपाल साहू जी, भगवान सिंह पटेल जी, कौशल चंद्राकर जी, होरी साहू जी, ईश्वर शरण वैष्णव जी, मुकुंद माधव कश्यप, मेदनीशरण चौबे, मोहित महेश्वरी जी, तुका राम चंद्रवंशी जी, राजेन्द्र मार्कण्डेय, जलेश्वर राजपूत, ज्वाला सिंह, सरस्वती बंजारे, प्रमोद लुनिया, तुकेश्वर साहू रामचरन पटेल गनपत गुप्ता, महेंद्र कुम्भकार रम्मन केशरी सत्येंद्र वर्मा, शिवशंकर वर्मा, शेख अनवरी रोशनी खान चोवा साहू सुनील साहू कन्नू आमदे, वीरेंद्र जांगड़े गोपाल चंद्रवंशी लेखा राजपूत नरेशु चंद्राकर, मोहन अग्रवाल, प्रशांत परिहार नेतराम जंघेल नरेंद्र देवांगन हरि पटेल नरेश निर्मलकर कृष्णा साहू राहुल जयसवाल घनश्याम साहू भारत वर्मा राजेन्द्र चंद्रवंशी एवँ बहुत सारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button