Uncategorized

ग्राम कुंडा निवासी राकेश कुमार मरार पिता दिलीप कुमार मरार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पचास हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त्त समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृत्रिम पैर लगाया गया है

 प्रदीप रजक ग्राम कुंडा निवासी राकेश कुमार मरार पिता दिलीप कुमार मरार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पचास हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त्त समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृत्रिम पैर लगाया गया है
ज्ञात हो कि 25 वर्षीय राकेश कुमार छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल में मजदूरी कार्य करता था विगत माह जुलाई 2018 में कार्य करते वक्त विद्युत खम्भे में करेंट आ जाने की वजह से वह बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया
इस घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान उसके दोनों हाथ तथा एक पैर काटना पड़ गया एवं पूर्णतः दूसरे के सहारे में जीने को विवश हो गया । जिस ठेकेदार के साथ राकेश काम कर रहा था उसने भी सिर्फ शुरुवाती इलाज का खर्च उठाया एवं पीड़ित एवं उसके परिवार के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर कुछ कागजों में हस्ताक्षर भी करा लिया
इस घटना की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी शासन की ओर से नियमानुसार दी जाने वाली सहायता राशि भी नही दी गई
विगत दिनों ग्राम पंचायत कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने पीड़ित राकेश कुमार एवं उसके पिता दिलीप मरार के साथ रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री मो अकबर से जन चौपाल में भेंटकर सहयोग के लिये निवेदन किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल सहायता के रूप में 50000 रुपये की स्वीकृति का आदेश दिया इस दौरान वहां उपस्थित जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने समाज कल्याण विभाग में पीड़ित युवक का कृत्रिम पैर लगाने का निर्देश दिया। पीड़ित युवक को पैर लगा भी दिया गया है तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित राशि भी जिला प्रशासन के माध्यम से जल्द ही पीड़ित को मिलने वाली है
ग्राम पंचायत कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र छाबड़ा तथा पीड़ित एवं परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री द्वय मो अकबर तथा श्रीमती अनिला भेड़िया का आभार माना है

Related Articles

Back to top button