माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऑनलाइन पेंटिग प्रति.के प्रतिभागी सम्मानित
BHILAI:-सांसद विजय बघेल के निवास स्थान पर माँ षारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऑन-लाइन पेंटिग प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्रों ने अपनी सहभागिता दी। विजयी प्रतिभागियों को सोषल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रायमरी स्तर पर अंशिका दानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आयन फारूकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, नीतू खुंटे ने तृतीया स्थान प्राप्त किया, सेकण्डरी स्तर पर नलीज़ा खातुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्शिता बागरकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, शुभांगी बिसवाल ने तृतीया स्थान प्राप्त किया, कॉलेज स्तर पर निशा साहू ने प्रथम, मृणाल सिन्हा ने द्वितीय स्थान, काम्या चावला ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। आफीया फारूकी, दानी प्रसाद शर्मा, आयशा फारूकी, मोक्षीका अग्रवाल, निधी मेश्राम सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया थे। ट्रस्ट के सदस्यों में प्रमुख रूप से डॉ. संतोश राय, फज़ल फारूकी, एडव्होकेट गौरी गुहा, श्री रमेष पटेल, श्री अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे। वालियंटर में प्रिति और रितेष उपस्थित थे आगे आने वाले समयो में स्वच्छता की मुहिम ट्रस्ट द्वारा चलाया जाएगा।