निगम आयुक्त ने रिसाली क्षेत्रों के नाला-नालियों और पुलों का किया निरीक्षण स्वास्थ्य अधिकारी व उप अभियंता को दिये उचित दिशा निर्देश

BHILAI:-अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के साथ सोमवार को सुबह वार्ड 60 रिसाली व वार्ड 61 प्रगति नगर क्षेत्रों के संभावित जलभराव वाले नाला-नालियों एवं पुल-पुलियों का सघन निरीक्षण कर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व उपअभियंता को उचित दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान निगम आयुक्त द्वारा मातहतों के साथ उल्लेखित वार्डों के आशीष नगर, मैत्री नगर, व्ही.आई.पी. नगर, शक्ति विहार, आजाद मार्केट रिसाली व प्रगति नगर वार्ड के पुल-पुलियों का जायजा लिया गया। हालांकि मानसून की पहली बारिश में रिसाली निगम क्षेत्रों में भयावह जलभराव की स्थिति कहीं नहीं दिखी अपितु पुल-पुलियों में फंसे कचरों झिल्ली, पन्नी, बोरी व पानी के बहाव के साथ पुलियों में फंसे पेड़ पौधों की टहनियों को हटाकर नालियों में पानी के बहाव में उत्पन्न गतिरोध को दूर किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को संभावित जलभराव वाले चिन्हांकित पुल-पुलियों व नाला-नालियों का युद्ध स्तर पर सफाई करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान वाणिज्यिक क्षेत्रों के नालियों में व्यसायियों द्वारा कचरा फेके जाने व अतिक्रमण किये जाने की जानकारी के बीच संबंधितों के विरूद्ध दण्डिनीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश निगम आयुक्त ने मातहतों को दिये है। साथ ही साथ बारिश में निगम क्षेत्रों के निचली बस्तियों में जलभराव की आशंका को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है। निरीक्षण के दौरान निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरन्नाथ कुश्वाहा व स्वास्थ्य विभाग के जोनल सतीश देवांगन उपस्थित थे।