छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

DURG:-पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने आज केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रेाल डीजल का मूल्य बढाने के कारण देश के नागरिको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉक डाउन के कारण एक तो आमजनता की स्थिति एैसे ही खराब है,उस पर से 16 रूपये में क्रूड ऑयल खरीदकर मोदी सरकार 81 रूपये में पेट्रोल डीजल बेंच कर लोगों के जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। यही मोदी जी है जो यूपीए सरकार के समय चीख चीख कर हर आमसभा में चिल्लाते थे, बडे बडे पोस्टर लगवाये थे कि इस बार हमें मौका दो मैं 35 रूपये लीटर पेट्रोल दूंगा। लेकिन सत्ता में बैठने के बाद आज सबसे कम क्रूड ऑयल की कीमत है उसके बाद भी 81 रूपये लीटर पेट्रोल डीजल बेंच रहे है। इस संबंध से राष्ट्रपति को आवेदन देकर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पुतला दहन के दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हेमंत बंजारे, मोहम्मद इरफान खान, अरूण सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button