कुर्मी युवा क्रांति मंच ने सौ में से सौ अंक अर्जित करने वाले प्रज्ञा को करेंगे सम्मान
*कुर्मी युवा क्रांति मंच ने सौ में से सौ अंक अर्जित करने वाले प्रज्ञा को करेंगे सम्मान
प्रदीप रजक
कुर्मी युवा क्रांति मंच महली ( पंडरिया ) समाज की गौरव कक्षा दसवीं मे 100 प्रतिशत अंक लेकर सुयश कुमारी प्रज्ञा कश्यप को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है
मुंगेली के बेटी प्रज्ञा कश्यप 2020 के दसवीं के परीक्षा मे 100 फीसदी अंक अर्जित कर देश मे टॉप किया है मुंगेली जिले होनहार बेटी प्रज्ञा कश्यप अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल,शिक्षक,एवं अपने गांव व मुंगेली जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के नाम को ऊंचा किया है समाज की इस गौरव का प्रतिभा सम्मान हेतु कुर्मी युवा मंच महली/पंडरिया ने विगत दिनों बैठक आहूत कर प्रतिभावान सम्मान से सम्मानित करने एवं आगे की अध्ययन के लिए सहयोग करने का निर्णय लिया वही समिति के सदस्य-लोकेश चन्द्राकर, ललित,गजपाल,नवीन,सुनील,मनोज,रामरतन,अश्वनी,भरत,गोपाल,दीनानाथ, मुकेश,अपराजित,विकास चन्द्राकर, हरीश चन्द्रवंशी, रमेश, बब्बू,बालकृष्ण,हीरालाल,सुरेन्द्र, श्याम बिहारी,विद्या, लेखराज,शुभम,रामावतार, रज्जू,हुकुमचंद,नित्यानंद, रवि,दुर्गेश, गोकुल,सहादेव, रामलेश चन्द्राकर, राजेश गबेल,धनसिंह,ओप्रकाश,रोहन चन्द्राकर, ईश्वर,लोमश,डोमन,नरेन्द्र हरिचन्द,गजानन,नरेश सीताराम चन्द्राकर सहित समाज के लोगो ने कुमारी प्रज्ञा कश्यप को इस कामयाबी के लिए बधाई प्रषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की