पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी, लॉन्च किया ये कैंपेन | petrol diesel price hike congress leader rahul gandhi launced campaign against fuel rate | nation – News in Hindi
राहुल ने लोगों से #SpeakUpAgainstFuelHike से जुड़ने और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की है. (PTI)
Petrol Diesel Price Hike: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो में कहा- ‘कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है. इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है.’
सोमवार को सुबह 10 बजे कांग्रेस पार्टी देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले केरल के वायानाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा- ‘आइये #SpeakUpAgainstFuelHike Campaign से जुड़ें. यही नहीं, कांग्रेस के सभी नेता, मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी इस मसले पर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले हैं. इससे पहले भी जवानों और चीन के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें:- एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानें अपने शहर के नए रेट्स
वीडियो में राहुल गांधी ने कहा- ‘कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है. इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है.’
आइये #SpeakUpAgainstFuelHike campaign से जुड़ें। pic.twitter.com/oh8AEfqM3y
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2020
दरअसल, 7 जून से पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार तक लगातार 21 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इससे पहले 82 दिनों तक इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था. यह पहली बार है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आज दिल्ली में पेट्रोल पर 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.43 रुपये और डीजल के लिए 80.53 पैसे चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें- रोजाना 166 रुपए के निवेश से 35 साल में बन जाएंगे 2 करोड़ के मालिक, यहां लगाएं पैसा
राहुल से पहले यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस की मौजूदा चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. सोनिया ने अपील की थी कि इस वक्त लोगों के पास रोजगार का संकट है, ऐसे में सरकार को बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लेना चाहिए.
First published: June 29, 2020, 9:50 AM IST